'किसी भी दुस्साहस के कष्टकारी परिणाम होंगे', पाकिस्तानी नेताओं की नफरती टिप्पणियों पर विदेश मंत्रालय

MEA
ANI
रेनू तिवारी । Aug 14 2025 6:09PM

भारत ने पाकिस्तान को नयी दिल्ली के खिलाफ ‘‘नफरती’’ बयानबाजी नहीं करने की चेतावनी देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि किसी भी दुस्साहस के ‘‘कष्टकारी परिणाम’’ होंगे। पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु धमकी दिये जाने और बिलावल भुट्टो जरदारी की कुछ टिप्पणियों के बाद, विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया आई है।

भारत ने पाकिस्तान को नयी दिल्ली के खिलाफ ‘‘नफरती’’ बयानबाजी नहीं करने की चेतावनी देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि किसी भी दुस्साहस के ‘‘कष्टकारी परिणाम’’ होंगे। पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा भारत को परमाणु धमकी दिये जाने और बिलावल भुट्टो जरदारी की कुछ टिप्पणियों के बाद, विदेश मंत्रालय की यह प्रतिक्रिया आई है।

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से भारत के खिलाफ लगातार की जा रही लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों से जुड़ी खबरें देखी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व का जगजाहिर तौर-तरीका है।’’

इसे भी पढ़ें: उच्च न्यायालय केजरीवाल को सरकारी आवास आवंटित करने की याचिका पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को आगाह किया जाता है कि वह अपनी बयानबाजी पर संयम रखे क्योंकि किसी भी दुस्साहस के कष्टकारी परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में प्रदर्शित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Kishtwar Cloudburst: बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, अब तक 33 शव बरामद, 200 से ज्यादा लापता, राहत और बचाव कार्य जारी 

हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु धमकी जारी करते हुए कहा कि अगर भविष्य में भारत के साथ संघर्ष में अस्तित्व के संकट का सामना करना पड़ा तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देगा। भारत ने टिप्पणी को "गैरजिम्मेदाराना" बताया और कहा कि देश राष्ट्रीय सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर ने सिंधु नदी पर भारत के तटबंध को नष्ट करने की भी धमकी दी और कहा कि एक बार बांध बन जाने से पाकिस्तान उस पर मिसाइलें दागेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़