'अपनी पार्टी' भाजपा की 'बी टीम' नहीं, बुखारी ने खुद को बताया वंशवाद की राजनीति के विरूद्ध

Altaf Bukhari

‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि पीडीपी सईद खानदान की पार्टी है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला परिवार की पार्टी है और कांग्रेस पर नेहरू-गांधी परिवार का कब्जा है।

जम्मू। जम्मू कश्मीर की ‘अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी को भाजपा की ‘बी टीम’ कहा जाता रहा है लेकिन वास्तव में ये पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस थीं जिन्होंने पूर्व में भाजपा के साथ हाथ मिलाया था। बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखती। उन्होंने कहा कि ‘अपनी पार्टी’ वंशवाद की उस राजनीति के विरुद्ध है जो पीडीपी करती है। बुखारी ने कहा कि पीडीपी सईद खानदान की पार्टी है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला परिवार की पार्टी है और कांग्रेस पर नेहरू-गांधी परिवार का कब्जा है। 

इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के प्रभाव का किया जिक्र, बोले- मिसाइलों से ज्यादा हो गई है मोबाइल फोन की मारक क्षमता 

उन्होंने कहा, ‘‘हम पर हमेशा आरोप लगता रहा है कि हम भाजपा की बी टीम हैं। लेकिन मैं उनसे (महबूबा मुफ्ती) पूछना चाहता हूं। जब वह भाजपा के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी थीं तब क्या वह भाजपा की बी टीम नहीं थीं।’’ बुखारी ने कहा, ‘‘क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सरकार में मंत्रिपद के लिए भाजपा से गठबंधन नहीं किया था, तो फिर हमारी पार्टी, जो लोगों के अधिकारों की सुरक्षा की बात करती है और हमारा विशेष दर्जा चले जाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी तथा कांग्रेस को समान रूप से जिम्मेदार मानती है तो यह भाजपा की बी टीम कैसे हुई?’’ वह जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिन्होंने ‘अपनी पार्टी’ को भाजपा की ‘बी टीम’ कहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़