मुक्त विद्यालय की परीक्षा दिये बिना 1200 छात्रों को उत्तीर्ण किया: आप

APP Says Passed 1200 students without examining open school
[email protected] । Sep 20 2017 7:39PM

मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान ने वर्ष 2017 में 12वीं के 1200 छात्रों को बिना परीक्षा में बैठे ही उत्तीर्ण कर दिया।

भोपाल। मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान ने वर्ष 2017 में 12वीं के 1200 छात्रों को बिना परीक्षा में बैठे ही उत्तीर्ण कर दिया। आप ने यहां महाराणा प्रताप नगर थाने में उपनिरीक्षक डी एस सिंह को सबूत के तौर पर 250 पेज के दस्तावेज पेश करके शिकायत दर्ज करायी और जांच की मांग की ताकि इससे जुड़े असली गुनाहगारों को पकड़ा जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में हुए बहुचर्चित मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से भी बड़ा घोटाला है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा ने बताया, ‘‘आम आदमी पार्टी द्वारा इस मामले को उठाने से पहले ही यह मामला हमारे समक्ष लाया गया था। हमने इस मामले में तुरंत प्रारंभिक जांच करवाई थी। परीक्षा परिणामों में अनियमितता पाये जाने पर इस मामले में एक जांच एजेंसी को जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत ‘‘ओपन स्कूलिंग’’ पर एक परियोजना के रूप में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान को चलाया जा रहा है।

शिकायत दर्ज कराने के बाद मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने संवाददाताओं को यहां बताया, ‘‘पिछले दिनों राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय संस्थान में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। सीनियर सेकेंडरी की 2017 की परीक्षा में प्रदेश के कुछ परीक्षा केंद्रों में बिना परीक्षा दिए कई छात्रों को पास कर दिया गया। ये परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में ली गई थी और जून के महीने में इनका परिणाम आया।’’ उन्होंने इस संबंध में विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थित पंजिका एवं मार्कशीट की फोटोकॉपी सहित अन्य दस्तावेज पेश करते हुए कहा, ‘‘‘इनमें दिखाया गया है कि प्रदेश के तीन जिलों रतलाम, सीहोर एवं उमरिया की तीन परीक्षा केन्द्रों में कुल 1224 विद्यार्थी थे, जिनमें से केवल 24 विद्यार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए।

बाकी 1200 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। लेकिन जब परिणाम आया तो सभी 1224 विद्यार्थियों को पास कर दिया गया।’’ अग्रवाल ने बताया कि हम शीघ्र की इस मामले में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और पूरे प्रदेश एवं देश में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक हमें तीन परीक्षा केन्द्रों में ली गई परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी का पता चला है और शीघ्र ही इस घोटाले की और परतें भी खुलेंगी। अग्रवाल ने कहा कि हमारी पार्टी की मांग है कि इस पूरे प्रकरण की और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालीय शिक्षा संस्थान के सभी केंद्रों की विस्तृत जांच उच्चतम न्यायालय के निगरानी में विशेष जाँच दल गठित कर की जाए। तीन केंद्रों के खिलाफ सबूत पेश किए गए हैं, उनके प्रबंधकों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इससे घोटाले के असली सूत्रधार तक पहुंचा जा सके और इन तीनों केंद्रों का पंजीकरण भी निरस्त किया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ़ है कि संबंधित अधिकारियों ने मिलीभगत कर अरबों रूपये लेकर फर्जी परिणाम बनवाये गये हैं। अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाये, ताकि इस मामले से जुड़े असली आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। उपनिरीक्षक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में आम आदमी पार्टी की ओर से शिकायत मिली है। इसकी जांच होगी। अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़