क्या ट्रंप की बहुत याद आ रही है? भाजपा के अजय आलोक ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

Ajay Alok
ANI
अंकित सिंह । Oct 30 2025 6:05PM

भाजपा के अजय आलोक ने राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी पर की गई "कायरतापूर्ण" टिप्पणी का कड़ा पलटवार किया, जिसमें राहुल ने 1971 युद्ध के दौरान मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से की थी। आलोक ने राहुल गांधी से पूछा कि अगर उन्हें डोनाल्ड ट्रंप इतने याद आते हैं तो वे उनसे अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान क्यों नहीं मिले, उनकी राजनीतिक प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कायरतापूर्ण टिप्पणी की निंदा करते हुए इसे अनावश्यक बयान करार दिया। एएनआई से बात करते हुए, आलोक ने कहा कि राहुल गांधी मूर्ख और पापी हैं जिन्होंने छठी मैय्या का अपमान किया है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी मूर्ख और पापी हैं। पापी, क्योंकि उन्होंने छठी मैय्या का अपमान किया। ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने कहा था कि हिंदू धर्म में 'शक्ति' है और हम 'शक्ति' से लड़ रहे हैं। उन्होंने सभी का अपमान किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की माँ को गाली दी और छठी मैय्या का अपमान किया। अब वह इंदिरा गांधी का भी अपमान कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections: तेजस्वी के वादों का तोड़, 31 को NDA जारी करेगा संयुक्त घोषणापत्र

अजय आलोक ने कहा कि नरेंद्र मोदी वो व्यक्ति हैं जिन्होंने आपको घर बैठा दिया, जिन्होंने आपको 90 से ज़्यादा चुनाव हरवाए, और जो आपको राजनीति छोड़कर इटली में रहने पर मजबूर करेंगे। क्या आपको ट्रंप की बहुत याद आ रही है? जब आप वहाँ गए थे तो आप उनसे क्यों नहीं मिले? क्या उन्होंने आपको मिलने का समय नहीं दिया? ये बेवजह के बयान हैं! यह हमला कांग्रेस सांसद द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलने के बाद आया है। उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का हवाला देते हुए उनकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की थी।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ही बनेंगे बिहार के अगले CM! राबड़ी देवी बोलीं- जनता का मन बन चुका है

बिहार के नालंदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राहुल ने कहा कि 1971 के युद्ध के दौरान, इंदिरा गांधी न तो अमेरिका से डरीं और न ही अमेरिका के सामने झुकीं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के पास न तो कोई "दृष्टिकोण" है और न ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़े होने की क्षमता। गांधी ने कहा कि 1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान, अमेरिका ने भारत को डराने और धमकाने के लिए अपने विमान और नौसेना भेजी थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि हम आपकी नौसेना से नहीं डरते, आपको जो करना है, करें, हमें जो करना है, हम करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़