लोकतंत्र बचाने निकले हैं या तार-तार करने? राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर तेज प्रताप का तंज, दी ये सलाह

Tej Pratap
ANI
अंकित सिंह । Aug 19 2025 12:28PM

एक वीडियो साझा करते हुए तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा।

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपने छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव को राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के भीतर गद्दारों से सावधान रहने की सलाह दी। तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को ताड़ ताड़ करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूँ।

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का आरोप, PMO के इशारे पर बात कर रहे CEC, अभी तक तथ्यों के साथ कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया

एक वीडियो साझा करते हुए तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, "कुछ गद्दार मेरे राजनीतिक करियर को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन ये गद्दार नहीं जानते कि मेरा नाम तेज प्रताप यादव है। मैं और भी मज़बूती से आगे बढ़ता रहूँगा। चाहे कितनी भी बड़ी साजिश रची जाए, वे मुझे कभी नहीं हरा पाएँगे।"

इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: लोकसभा में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा, SIR पर विपक्ष का हंगामा जारी

तेज प्रताप ने इस साल के अंत में होने वाले पूर्वी राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पाँच छोटी पार्टियों के गठबंधन की घोषणा की थी। उन्होंने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की, जिसमें पाँचों दलों - विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए। तेज प्रताप ने कहा कि वह अपने संगठन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे राज्य में जनसंवाद करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़