गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से हथियारबंद लुटेरों ने 9.5 लाख रुपये की नकदी लूटी

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के अलावा इलाके के सभी मुख्य चौराहों पर बैरिकेड लगाकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

ऑडिटर बनकर आए पांच हथियारबंद लुटेरों ने शीतला माता रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में शनिवार शाम बंदूक के दम पर 9.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार्यालय के कर्मचारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि लुटेरे आभूषण लूटकर तो नहीं ले गए। सेक्टर पांच थाने के प्रभारी सुखबीर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के अलावा इलाके के सभी मुख्य चौराहों पर बैरिकेड लगाकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़