ब्रिटेन में रह रहा आर्म्स कंसल्टेंट संजय भंडारी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, ED की याचिका पर दिल्ली कोर्ट का फैसला

 economic offender
ANI
अभिनय आकाश । Jul 5 2025 3:22PM

प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2017 में भंडारी और अन्य के खिलाफ काले धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिरोपण अधिनियम, 2015 के तहत उनके खिलाफ दायर आयकर विभाग के आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने बाद में 2020 में उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। कार्यवाही के दौरान, भंडारी के वकील ने ईडी की याचिका का विरोध करते हुए तर्क दिया कि यूके में उनका निवास वैध है क्योंकि लंदन उच्च न्यायालय ने भारत को उनके प्रत्यर्पण से इनकार कर दिया था।

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका को स्वीकार करते हुए ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत यह आदेश पारित किया। ईडी के अनुसार, भंडारी 2016 में ब्रिटेन भाग गया था और उसके प्रत्यर्पण की भारत की याचिका को हाल ही में ब्रिटेन की एक अदालत ने खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, CBI-ED के प्रत्यर्पण अनुरोध पर कसा शिकंजा

प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2017 में भंडारी और अन्य के खिलाफ काले धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिरोपण अधिनियम, 2015 के तहत उनके खिलाफ दायर आयकर विभाग के आरोपपत्र का संज्ञान लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया था। एजेंसी ने बाद में 2020 में उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। कार्यवाही के दौरान, भंडारी के वकील ने ईडी की याचिका का विरोध करते हुए तर्क दिया कि यूके में उनका निवास वैध है क्योंकि लंदन उच्च न्यायालय ने भारत को उनके प्रत्यर्पण से इनकार कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार SUV कार कॉलेज की दीवार से टकराई, दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत

हालांकि, ईडी ने अदालत को बताया कि यूके की अदालत के फैसले का मौजूदा कार्यवाही पर कोई असर नहीं है, जो भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत स्वतंत्र प्रकृति की है। एजेंसी ने प्रस्तुत किया कि भंडारी ने जानबूझकर कानून की उचित प्रक्रिया से परहेज किया है, साथ ही कहा कि उनकी अघोषित विदेशी संपत्तियों का मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़