सेना प्रमुख General Manoj Pandey चार दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए

General Manoj Pandey
प्रतिरूप फोटो
ANI

जनरल पांडे द्विपक्षीय रक्षा सहयेाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। सेना ने कहा, ‘‘ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए आस्ट्रेलिया गये हैं। ’’

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विचार करने के लिए रविवार को चार दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हुए। जनरल पांडे द्विपक्षीय रक्षा सहयेाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। सेना ने कहा, ‘‘ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन अप्रैल से शुरू हो रही यात्रा के लिए आस्ट्रेलिया गये हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: Gujarat के हीरा कारोबारी से 1.18 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

उसने कहा कि वह दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से आस्ट्रेलिया के शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ भेंटवार्ता करेंगे। सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘ जनरल पांडे आस्ट्रेलियाई रक्षा बलों की विभिन्न सेवाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे।’’ आस्ट्रेलिया -भारत रक्षा सहयोग विभिन्न स्तरों पर परस्पर संवाद एवं साझेदारी के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है। उनमें वरिष्ठ अधिकारियों की यात्रा, परस्पर पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण आदि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़