पूर्वी कमान के तहत आने वाले क्षेत्रों के दौरे पर निकले सेना प्रमुख, सुरक्षा संबंधी स्थितियों की करेंगे समीक्षा

General MM Naravane

सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जनरल एमएम नरवणे सुरक्षा स्थिति और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पूर्वी कमान के सैन्य संस्थानों की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।’’

नयी दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे सोमवार को सेना की पूर्वी कमान के तहत आने वाली विभिन्न इकाइयों की संचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जनरल एमएम नरवणे सुरक्षा स्थिति और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पूर्वी कमान के सैन्य संस्थानों की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।’’ 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, जिंदा पकड़े गए जैश के दो आतंकी 

पूर्वी कमान का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है, जिसके पास अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) और साथ ही सिक्किम के सभी सेक्टरों के अलावा कई अन्य क्षेत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़