जम्मू में शहीद हुए जवान को सेना ने दी श्रद्धांजलि

[email protected] । Oct 28 2016 5:10PM

जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ रोधी एक मुहिम के दौरान शहीद हुए राइफलमैन संदीप सिंह रावत को आज सेना ने श्रद्धांजलि दी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ रोधी एक मुहिम के दौरान शहीद हुए राइफलमैन संदीप सिंह रावत को आज सेना ने श्रद्धांजलि दी। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सेना ने अपने बहादुर सैनिक राइफलमैन संदीप सिंह रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। महज 21 साल की उम्र में शहीद हुए रावत ने 27 अक्तूबर को कुपवाड़ा में सफलतापूर्वक घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया था।’’

रावत के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटे ताबूत में रखा गया था और अधिकारियों ने उनके ताबूत पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि रावत उस दल का हिस्सा थे जिसने गुरुवार को कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को रोका और उन पर हमला किया। उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद हुई गोलीबारी में राइफलमैन रावत गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ स्थल पर ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर विमान से श्रीनगर में 92 बेस हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां घायल रावत ने दम तोड़ दिया।’’ प्रवक्ता ने बताया कि रावत एक कुशल बॉक्सर थे और उन्होंने अपनी ‘‘साहसिक गुण, युवा जोश और हमेशा चेहरे पर मुस्कान भाव से’’ अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों का दिल जीता था। रावत के घर में उनके माता पिता हैं। उन्होंने बताया कि रावत के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थान देहरादून ले जाया जाएगा जहां शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़