सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश विफल की

[email protected] । Oct 21 2016 4:52PM

सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को आज नाकाम कर दिया।

जम्मू। सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को आज नाकाम कर दिया। एक दिन पहले भी कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के जरिए घुसपैठ के इसी तरह के प्रयास को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया था। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट घने जंगल के इलाके में सेना के सतर्क और मुस्तैद जवानों ने आज सुबह में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस किये जाने पर सतर्क जवानों ने दो-तीन घुसपैठियों के एक समूह को चुनौती दी जो नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास कर रहे थे। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘चुनौती दिये जाने पर, समूह ने तत्काल गोलीबारी (सेना पर) कर दी जिसका सतर्क बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया जिस पर घुसपैठी समूह वापस भाग गया।’’ पाकिस्तानी सैनिकों पर गुरुवार को आतंकवादियों को आड़ देने के लिए कवर फायरिंग देने का संदेह है। भारी हथियारों से लैस आतंकवादी जम्मू के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन सर्तक सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया और दावा किया कि कम से कम एक आतंकवादी घायल हुआ है या मारा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़