तीन शहीद सैनिकों को सेना ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

[email protected] । Nov 23 2016 5:38PM

कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर ‘‘पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई’’ में मारे गए तीन जवानों को सेना ने आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

श्रीनगर। कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर ‘‘पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई’’ में मारे गए तीन जवानों को सेना ने आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इनमें से एक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सेना ने अपने सैनिकों मनोज कुमार कुश्वाह, प्रभु सिंह और शशांक कुमार सिंह को आज भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्रवाई में तीनों कल शहीद हो गए थे।’’

उन्होंने कहा कि चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु और सभी रैंक के अधिकारियों ने यहां बादामीबाग कैंट इलाके में पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘20 से 30 वर्ष आयु वर्ग के तीनों नए सैनिकों को अपने सहकर्मियों ने उनकी प्रतिबद्धता और ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए याद किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल, राजस्थान में जोधपुर के रहने वाले प्रभु सिंह आज 25 वर्ष के हो गए होते। उनके परिवार में पत्नी हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले मनोज कुमार के परिवार में पत्नी और दो छोटे बेटे हैं, जबकि शशांक कुमार सिंह के परिवार में माता-पिता हैं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि सभी के पार्थिव शरीर उनके घरों को भेजे गए हैं तथा अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में सेना अपने बहादुर जवानों के परिवारों के साथ है और भविष्य में उनके कल्याण के प्रति समर्पित है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़