ग्वालियर में सेना का जवान रिटायरमेंट के बाद हाथी पर सवार होकर लौटा घर, वीडियो हुआ वायरल

Gwalior viral video
सुयश भट्ट । Mar 3 2022 6:35PM

इस मौके पर गांव के स्थानीय निवासी और परिवार के सदस्य नाचते हुए नजर आए। खबरों के मुताबिक सिपाही की पत्नी की ख्वाहिश थी कि उसका पति रिटायरमेंट के बाद हाथी पर सवार होकर घर आ जाए।

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेना का एक जवान गुरुवार को सेवानिवृत्त होने के बाद ढोल की थाप के बीच ग्वालियर रेलवे स्टेशन से हाथी पर सवार होकर अपने घर पहुंचा। सेना के जवान के परिवार वालों ने व्यवस्था की और घर में उसका स्वागत किया।

दरअसल इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मौके पर गांव के स्थानीय निवासी और परिवार के सदस्य नाचते हुए नजर आए। खबरों के मुताबिक सिपाही की पत्नी की ख्वाहिश थी कि उसका पति रिटायरमेंट के बाद हाथी पर सवार होकर घर आ जाए। उनकी इच्छा के बाद परिजनों ने उनके स्वागत की व्यवस्था की।

इसे भी पढ़ें:दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोका, पुजारी सहित दो महिलाओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर 

सैनिक सोनू गोस्वामी एयर डिफेंस कोर में तैनात थे। वह जनवरी 2004 में शामिल हुए, और 18 साल तक सेवा करने के बाद घर लौट आए। जवानों ने तिरंगा लहराते लोगों के सामने हाथी पर खड़े होकर सलामी भी दी।

सैनिक की पत्नी ने कहा कि उसे अपने पति पर गर्व है और यह गर्व का क्षण है कि उसका पति देश की सेवा करके घर लौटा। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका स्वागत अनोखे तरीके से किया जाए ताकि एक जवान के लिए लोगों का सम्मान और भी बढ़ सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़