सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी

Army jawan killed in terrorist encounter in J K cremated in native UP village

सेना ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी।अधिकारी ने कहा कि बम्मनल्ली को सीने में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि बम्मनल्ली ने बाद में 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार काशीराय बम्मनल्ली को शनिवार को श्रद्धांजलि दी। सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बदामीबाग छावनी में एक समारोह में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय और सभी रैंक के जवानों ने गौरवान्वित राष्ट्र की ओर से वीर सैनिक को श्रद्धांजलि दी।’’ उन्होंने कहा कि 37 वर्षीय हवलदार बम्मनल्ली दक्षिण कश्मीर के हनजन में आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवान जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

इसे भी पढ़ें: जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के 12 जिलों ने प्राप्त किया 'हर घर जल' का लक्ष्य

अधिकारी ने कहा कि बम्मनल्ली को सीने में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि बम्मनल्ली ने बाद में 92 बेस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने प्रभावी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाकर उच्चतम स्तर का साहस और पराक्रम दिखाया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। बम्मनल्ली 2006 में सेना में शामिल हुए थे। अधिकारी ने कहा कि बम्मनल्ली कर्नाटक के विजयपुर जिले के बी बगेवाड़ी तहसील स्थित उक्कल गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। सेना अधिकारी ने कहा, ‘‘हवलदार काशीराय बम्मनल्ली के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया गया, जहां उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सेना दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है और उनके हित के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़