सेना के जवान का लातूर में राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2020 9:20AM
पुणे के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले सेना के 22 वर्षीय जवान का मंगलवार को लातूर के निलंगा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
लातूर (महाराष्ट्र)। पुणे के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ने वाले सेना के 22 वर्षीय जवान का मंगलवार को लातूर के निलंगा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इसे भी पढ़ें: शिवसेना के नेता सरनाइक के घर पर ईडी की छापेमारी, विधायक बोले- चुप नहीं रहूंगा,फांसी पर भी लटका दो
अधिकारियों ने बताया कि 19 वर्ष की आयु में सेना में शामिल हुए जवान अर्जुन धूमल जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और करीब दो साल पहले ड्यूटी के दौरान बर्फ में फंस जाने के बाद से उनकी तबियत खराब थी।
इसे भी पढ़ें: फडणवीस ने ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार को बताया अप्राकृतिक गठबंधन
उन्होंने बताया कि धूमल चार महीने पहले ड्यूटी पर लौटे थे, लेकिन उनकी हालत फिर से खराब हो गई और उन्होंने सोमवार को पुणे में सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। देशभक्ति के नारों के बीच धूमल का नेलवाड गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़