सेना ने सर्जिकल हमले के वीडियो क्लिप सरकार को सौंपे

सर्जिकल हमले के सबूत दिखाने की बढ़ रही मांग के बीच केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि सेना ने तयशुदा प्रक्रिया के तहत एलओसी पार के अभियान के वीडियो क्लिप सरकार को सौंप दिए हैं।

आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला करने को लेकर सबूत दिखाने की बढ़ रही मांग के बीच केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज कहा कि सेना ने तयशुदा प्रक्रिया के तहत एलओसी पार के अभियान के वीडियो क्लिप सरकार को सौंप दिए हैं। अहीर ने कहा कि इस तरह के मुद्दों को परिप्रेक्ष्य में रखने की प्रक्रिया है जिसका सेना के साथ सरकार ने विधिवत पालन किया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तयशुदा प्रक्रिया को अपनाया गया। डीजीएमओ ने सर्जिकल हमले के बारे में अवगत कराया। ना तो रक्षा मंत्री ना प्रधानमंत्री ना ही गृह मंत्री थे। यह डीजीएमओ थे जिन्होंने मीडिया को बताया। यह करने का सही तरीका यही था और उन्होंने (सेना) ऐसा किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक समय था जब लिखित दस्तावेज सौंपा जाता था। अब समय बदल गया है। अब क्लिप दिए जाते हैं और क्लिप दिए गए हैं।’’ पीओके में आतंकी ठिकाने पर सेना के सर्जिकल हमले का सबूत दिखाने की बढ़ रही मांग के बीच गृह राज्य मंत्री का यह बयान आया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़