Arvind Kejriwal ने केंद्र से Air Purifiers पर 18 फीसदी जीएसटी हटाने की मांग की

Arvind Kejriwal
ANI

आप प्रमुख ने मांग की कि केंद्र सरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाये गये जीएसटी को तुरंत हटाए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप समाधान नहीं दे सकते, तो कम से कम लोगों की जेब पर बोझ डालना बंद करें।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मांग की कि दिल्ली एनसीआर में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए केंद्र सरकार एयर और वाटर प्यूरिफायर पर लगायी गयी 18 फीसदी की जीएसटी को तुरंत हटाये।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि साफ हवा और साफ पानी हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में हवा जानलेवा हो गई है। समाधान देने के बजाय, सरकार जनता से और अधिक कर वसूल रही है।’’

उन्होंने कहा कि जब लोग अपने परिवारों को प्रदूषण से बचाने के लिए ‘एयर प्यूरीफायर’ खरीदने जाते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि सरकार उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूल रही है, जो सरासर अन्याय है।

आप प्रमुख ने मांग की कि केंद्र सरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर लगाये गये जीएसटी को तुरंत हटाए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप समाधान नहीं दे सकते, तो कम से कम लोगों की जेब पर बोझ डालना बंद करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़