Delhi Excise Policy Case| आज खत्म हो रही है Arvind Kejriwal की ED रिमांड, कोर्ट में होगी पेशी

kejriwal ed
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 28 2024 10:34AM

प्रवर्तन निदेशालय को मिली अरविंद केजरीवाल की रिमांड आज 28 मार्च को खत्म हो रही है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहुल एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए हुए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में है। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चरण केजरीवाल जेल में बंद है। प्रवर्तन निदेशालय को मिली अरविंद केजरीवाल की रिमांड आज 28 मार्च को खत्म हो रही है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहुल एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए हुए हैं। नई दिल्ली और राउज एवेन्यू कोर्ट के आसपास के इलाकों को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता आज प्रदर्शन करेंगे, जिसे लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के एक हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के एसीपी और एसएचओ के जिम्मे है। वहीं अगर कार्यकर्ता प्रदर्शन करते दिखेंगे तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है। नई दिल्ली में जाने वाले सभी वाहनों की चैकिंग होगी उसके बाद ही उन्हें एंट्री करने की अनुमति होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी और आप पार्टी के विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट, बीजेपी हेडक्वार्टर, एलजी हाउस, प्रधानमंत्री आवास, गृहमंत्री आवास और बीजेपी अध्यक्ष के आवास के आसापास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।

हाई कोर्ट ने केजरीवाल को नहीं मिली राहत

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई में याचिका दायर की थी जहां से उन्हें राहत नहीं मिली है। हाई कोर्ट ने ईडी से 2 अप्रैल तक जवाब मांगा है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़