NRC मामले में हिमंत शर्मा से भिड़े ओवैसी, बोले- ये हिंदू राष्ट्र नहीं है और कभी होगा भी नहीं

asaduddin-owaisi-fight-with-himanta-biswa-sarma-over-nrc-list

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत को सभी भारतीयों की रक्षा करनी चाहिए। सिर्फ हिन्दुओं की नहीं। संविधान कहता है कि भारत सभी धर्मों, वर्गों और जातियों के साथ समान व्यवहार करेगा।

नई दिल्ली। असम में एनआरसी की लिस्ट सामने आ जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इसी बीच असम में भाजपा के नेता हिमंत बिस्व शर्मा और AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी आपस में भिड़ गए। पहले ओवैसी ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हिमंत बिस्व शर्मा पर निशाना साधा और लिखा कि इस स्थिति से साफ हो जाता है कि एनआरसी का इस्तेमाल मुस्लिमों को बाहर निकालने के लिए किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: NRC को लेकर आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के विस्तृत जवाब यह रहे

जिसके जवाब पर हिमंत बिस्व शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर हिन्दुस्तान ही हिन्दुओं की रक्षा नहीं करेगा तो फिर कौन करेगा ? पाकिस्तान ? भारत हमेशा सताए गए हिन्दुओं के लिए घर होना चाहिए। शर्मा ने जैसे ही यह कहा ओवैसी भड़क गए और उन्होंने कह दिया कि यह ये हिंदू राष्ट्र नहीं है और कभी होगा भी नहीं।

इसे भी पढ़ें: NRC ने अपने ही देश में लाखों लोगों को बना दिया विदेशी: प्रशांत किशोर

ओवैसी ने कहा कि भारत को सभी भारतीयों की रक्षा करनी चाहिए। सिर्फ हिन्दुओं की नहीं। संविधान कहता है कि भारत सभी धर्मों, वर्गों और जातियों के साथ समान व्यवहार करेगा। ये हिंदू राष्ट्र नहीं है और कभी होगा भी नहीं। बता दें कि 31 अगस्त के दिन एनआरसी की दूसरी और आखिरी लिस्ट सामने आई, जिसमें से 19 लाख लोगों के नाम बाहर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़