Modi के लाल डायरी वाले बयान पर Ashok Gehlot का पलटवार, यह पीएम की कल्पना, लाल टमाटर-सिलेंडर की बात क्यों नहीं करते

ashok gehlot
ANI
अंकित सिंह । Jul 27 2023 1:36PM

सीकर में मोदी ने लाल डायरी के बहाने अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद गहलोत की ओर से भी पलटवार किया गया है। अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को लाल डायरी, जो डायरी कपोल कल्पित है उसपर बात करने की बजाय लाल टमाटर, लाल सिलेंडर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए...आने वाले वक्त में जनता भाजपा को लाल झंडी दिखाएगी।

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति दिलचस्प हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बीच वर्ग पलटवार का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के सीकर में थे। सीकर में उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने लाल डायरी का भी जिक्र किया। वर्तमान में देखें तो राजस्थान में लाल डायरी की खूब चर्चा है। दरअसल, गहलोत सरकार से निष्कासित मंत्री राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे। इस डायरी को उनसे छीन लिया गया था। इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया था कि इस लाल डायरी में कांग्रेस के कई नेताओं के राज छिपे हुए हैं। अब इसके बाद से भाजपा लाल डायरी को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Congress का मतलब लूट की दुकान, Rajasthan में बोले PM Modi- लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे

अशोक गहलोत का जवाब

सीकर में मोदी ने लाल डायरी के बहाने अशोक गहलोत की सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद गहलोत की ओर से भी पलटवार किया गया है। अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को लाल डायरी, जो डायरी कपोल कल्पित है उसपर बात करने की बजाय लाल टमाटर, लाल सिलेंडर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए...आने वाले वक्त में जनता भाजपा को लाल झंडी दिखाएगी। उन्होंने कहा कि सुना है पीएम ने सीकर में 'लाल डायरी' पर भाषण दिया था। पीएम का पद गरिमा रखता है। देश भर में आईटी, ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है। क्या वे उनसे 'डायरी' के बारे में जानकारी नहीं जुटा सकते?...क्या वे इतने परेशान हैं? राजस्थान को निशाना बनाया जा रहा है- कि यहां अत्याचार है, कि यहां कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. सबसे ज्यादा छापेमारी राजस्थान में हुई है। उन्होंने कहा कि तीन महीने में चुनाव होने हैं। वे परेशान हैं क्योंकि वे लोगों का मूड देख सकते हैं। इसलिए वे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. 'लाल डायरी' उनमें से एक है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: PMO-CM के ट्विटर वॉर के बीच राजस्थान में बोले पीएम मोदी, गहलोत जी आज नहीं आ सके क्योंकि...

मोदी ने क्या कहा था

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की 'लाल डायरी'। उन्होंने कहा कि कहते हैं इस 'लाल डायरी' में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि 'लाल डायरी' के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस 'लाल डायरी' का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये 'लाल डायरी' इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़