Ashwini Vaishnaw ने BJP के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय PM Modi के प्रति लोगों के विश्वास को दिया

ashwini vaishnav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

‘डबल इंजन’ वाक्यांश का इस्तेमाल भाजपा द्वारा केंद्र और राज्य स्तर पर अपनी पार्टी की सरकारों के लिए किया जाता है। मतगणना के दोपहर तक के रुझानों से पता चला है कि भाजपा मध्य प्रदेश में आसानी से सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है।

भोपाल। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का अच्छा प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के प्रति लोगों का विश्वास और गरीबों के प्रति उनकी चिंता का परिणाम है। वैष्णव ने कहा कि लोग जानते हैं कि केवल मोदी ही भारत को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का अच्छा प्रदर्शन केंद्र और राज्य में पार्टी की ‘डबल इंजन सरकार’ द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी परिणाम है।

‘डबल इंजन’ वाक्यांश का इस्तेमाल भाजपा द्वारा केंद्र और राज्य स्तर पर अपनी पार्टी की सरकारों के लिए किया जाता है। मतगणना के दोपहर तक के रुझानों से पता चला है कि भाजपा मध्य प्रदेश में आसानी से सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर है क्योंकि वह 230 सदस्यीय विधानसभा में 162 सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीट पर आगे है।

वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम के साथ-साथ मप्र में भाजपा सरकार द्वारा किए गए काम के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह ‘डबल इंजन’ सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए काम के प्रति विश्वास है। उन्होंने कहा, ‘‘आज लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है और हर व्यक्ति का मानना है कि केवल वह ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। केवल प्रधानमंत्री को गरीबों की चिंता है और यह विश्वास आज देश में दिखाई दे रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़