Assam: महिला पुलिस की सड़क हादसे में मौत के बाद कथित ऑडियो और वीडियो क्लिप वायरल

Junmoni Rabha
प्रतिरूप फोटो
twitter

सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति का वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिला पुलिस अधिकारी का वाहन सड़क पर खड़ा था और उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी

नगांव। कई विवादों में फंसी असम पुलिस की एक महिला उपनिरीक्षक की ‘‘सड़क दुर्घटना’’ में मौत के दो दिन बाद उनका एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की मौत से पहले सहकर्मियों ने उसे प्रताड़ित किया था। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति का वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिला पुलिस अधिकारी का वाहन सड़क पर खड़ा था और उसे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस बीच, नगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने जन सेवा के हित में जिले के 148 पुलिस कांस्टेबलों का तबादला कर दिया और उन्हें तुरंत अपनी नयी ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: Karnataka CM: सिद्धरमैया के शपथग्रहण में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री सोरेन

लेडी सिंघम या दबंग कॉप के नाम से मशहूर 30 वर्षीय जुनमोनी राभा की मंगलवार तड़के नगांव जिले के कलियाबोर उप मंडल के जाखलाबांधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव में एक कंटेनर ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई थी। वह अपनी कार में अकेली थी। दुर्घटना की जांच के आदेश के बाद आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम नागांव पहुंची और छानबीन शुरू की। विभाग ने दुर्घटना स्थल सहित कई स्थानों का दौरा किया और राभा के कई सहयोगियों के बयान दर्ज किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़