नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौतों पर असम के मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया

Assam CM
ANI

प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की भयावह खबर से मैं अत्यंत व्यथित हूं। असम के लोगों की ओर से, हम भगदड़ में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।’’

प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मृतकों या घायलों में कोई असम का निवासी शामिल है या नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़