Assam: आर्थिक गलियारे की परियोजना के लिए तीन हजार करोड़ रुपये मंजूर

economic corridor
ANI

उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार, तिनसुकिया में वन्यजीव अभयारण्य के एक किमी के दायरे को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने के लिए संशोधित मसौदा अधिसूचना को भी मंजूरी दे दी गई।

असम के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने प्रदेश में एक हजार किलोमीटर लंबे आर्थिक गलियारे की परियोजना के लिए सोमवार को तीन हजार करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने असोम माला योजना के तहत परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए मंत्रिमंडल ने 950 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि 90 ग्रामीण सड़कों और चार ग्रामीण पुलों का उन्नयन किया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार, तिनसुकिया में वन्यजीव अभयारण्य के एक किमी के दायरे को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने के लिए संशोधित मसौदा अधिसूचना को भी मंजूरी दे दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़