Rajasthan: अनूपगढ़ नगरपालिका के सहायक लेखाधिकारी समेत तीन कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म के लंबित बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। रुपए नहीं देने पर भुगतान नहीं करने की धमकी दी जा रही है।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को अनूपगढ़ नगरपालिका के सहायक लेखाधिकारी, ‘स्टोरकीपर’ और कम्प्यूटर ऑपरेटर को 48,000 रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने एक बयान में बताया कि अनूपगढ़ नगरपालिका के सहायक लेखाधिकारी सुनील कुमार, ‘स्टोरकीपर’ सुरेश कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर (निविदा कर्मी) भारत सोनी को गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी फर्म के लंबित बिल का भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। रुपए नहीं देने पर भुगतान नहीं करने की धमकी दी जा रही है। बयान में बताया गया कि आज कार्रवाई के दौरान टीम ने तीनों आरोपियों को परिवादी से 48,000 रुपए बतौर रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अन्य न्यूज़













