त्रिमूर्ति की नजर पड़ते ही विपक्षी दलों के सांसद भाजपा की झोली में आकर गिरने लगते हैं

at-the-eyes-of-trimurti-the-mp-of-opposition-parties-fall-into-the-bjp-fold
अभिनय आकाश । Jul 31 2019 4:36PM

समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर की भी एंट्री भाजपा सांसद की वजह से संभव हो पाई। जिसके बाद कांग्रेस के संजय सिंह भाजपा की नैया पर सवार होने को तैयार हो गए। अंदर की ख़बर यह भी है कि विपक्षी पार्टियों के कुछ और भी राज्यसभा सांसद भाजपा की इस तिकड़ी के संपर्क में है।

नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी ऐतिहासिक तीन तलाक बिल को पास करा लिया। राज्यसभा में अल्पमत में होने के बावजूद भी मोदी सरकार ने आसानी से इस बिल को लेकर कामयाबी हासिल की है। इससे पहले भी पोस्को एक्ट समेत कई सारे ऐसे बिल हैं जिन्हें संसद के दोनों सदनों से इस सत्र में मंजूरी मिल गई है। सदन में बिल पास कराना संख्या बल का खेल है और किसी भी बिल की सहमति और असहमति के लिए पर्याप्त सदस्यों की संख्या का होना जरूरी है। लेकिन विपक्षी दलों के सदस्यों की संख्या में ही सेंध लग जाए तो क्या होगा? वर्तमान की उंगली पकड़कर आपको थोड़ा फ्लैश बैक में घटित घटनाक्रम के दौर में लिए चलते हैं। पिछले एक-दो महीने पर ही गौर करें तो कई बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेताओं के रूप में उदाहरण नजर आ आएंगे जिनका अपनी पार्टी से मोहभंग होता दिखा। 

इसे भी पढ़ें: अमेठी तो गंवाया ही, अब अमेठी के राजा भी हाथ झटक कर चल दिए

जून की तपस भरी गरमी में विदेश में छुट्टिया मना रहे चंद्रबाबू नायडू को झटका देते हुए चार राज्यसभा सांसदों ने भाजपा के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू की। राज्यसभा सांसद सीएम रमेश, टीजी वेंटकेश, जी मोहन राव और वाईएस चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया था। जिसके बाद आईएनएलडी (इंडियन नेशनल लोकदल) के राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप ने पार्टी को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया। टीडीपी और आईएनएलडी सांसदों के इस्तीफे से शुरू हुआ यह सिलसिला जुलाई के महीने में भी जारी रहा। समाजवादी पार्टी के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने अखिलेश की सायकिल की सवारी से उतरकर भगवा झंडा थाम लिया। दूसरी तरफ गांधी परिवार के विश्वसनीय चेहरे और अमेठी के राजा संजय सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी और राज्यसभा सदस्यता दोनों को ठुकरा दिया और भाजपा में शामिल होने वाले हैं। राज्यसभा सांसदों का एक के बाद एक भाजपा में शामिल होना मात्र एक संयोग नहीं है। बल्कि कुशल रणनीति और राज्यसभा का गणित बिठाने और बनाने की प्रक्रिया है। जिसमें भाजपा के तीन बड़े चेहरों की अहम भूमिका है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा में शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार रेल मंत्री पीयूष गोयल, राज्यसभा सांसद और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और टीडीपी से भाजपा में आए सीएम रमेश अन्य दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराने में मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं। शांत रह कर अपना काम करने वाले राजनीत‍िज्ञों में शुमार पीयूष गोयल वैसे तो ब‍िना लोकसभा का कोई चुनाव लड़े मोदी सरकार में अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के विज्ञापन अभियान और सोशल मीडिया का काम संभालने वाले गोयल और अमित शाह की आंख व कान माने जाने वाले कुशल प्रबंधन में माहिर भूपेंद्र यादव के अलावा टीडीपी से भाजपा में आए सीएम रमेश की तिकड़ी का ही कमाल था कि विपक्षी दलों के सांसद एक-एक कर भाजपा की झोली में आकर गिरते गए।

इसे भी पढ़ें: TDP को लगा बड़ा झटका, 4 राज्यसभा सांसद नया गुट बनाकर भाजपा में शामिल

सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नीरज शेखर की भी एंट्री भाजपा सांसद की वजह से संभव हो पाई। जिसके बाद कांग्रेस के संजय सिंह भाजपा की नैया पर सवार होने को तैयार हो गए। अंदर की ख़बर यह भी है कि विपक्षी पार्टियों के कुछ और भी राज्यसभा सांसद भाजपा की इस तिकड़ी के संपर्क में है। आने वाले दिनों में राज्यसभा का गणित बिठाने और विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में मिलाने में लगी भाजपा के त्रिमूर्ति के त्रिनेत्र की नजर किस दल और किस नेता पर पड़ती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़