Goa Election 2022 | TMC नेता बाबुल सुप्रियो का दावा, चुनाव प्रचार के दौरान मुझ पर गुंडों ने किया हमला

Babul Supriyo
रेनू तिवारी । Feb 7 2022 9:31AM

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने रविवार को आरोप लगाया कि गोवा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन पर गुंडों ने हमला किया था।टीएमसी नेता ने ट्विटर पर लिखा कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने रविवार को आरोप लगाया कि गोवा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उन पर गुंडों ने हमला किया था।टीएमसी नेता ने ट्विटर पर लिखा कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उन्होंने ट्वीट किया, “गोवा में एक स्थानीय पार्टी के एक गुंडे द्वारा एक तेज चोपर/ क्लीवर द्वारा हमला किया गया। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गुंडे लगातार हमला कर रहे थे पीएसओ बार बार मुझे बचाने का प्रयार कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: धर्म संसद में दिए गए बयानों से RSS ने बनाई दूरी, मोहन भागवत बोले- अपमानजनक बातें नहीं करते हिंदू

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, सुप्रियो ने बताया कि घटना के समय पुलिस पहुंची और उन्होंने इसके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों से पार्टी को वोट देने के लिए कहना उनका अधिकार है। "मैं अकेला ही उसे बेअसर करने के लिए पर्याप्त था, हालांकि पुलिस पहुंची, हमने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की (यह व्यर्थ होगा) और बदमाश अपने सबक के साथ भाग गया। हम गोवा डराने या धमकियों को देने के लिए नहीं गये है, लोगों से हमें वोट देने के लिए कहना है हमारा अधिकार।

 

 

गोवा विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी को होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़