नितिन गडकरी के निजी सहायक के बंगले में चोरी की कोशिश, सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

nitin gadkari
ANI

गडकरी के निजी सहायक कौस्तुभ फलटणकर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार यह घटना सोमवार रात की है। शिकायत में बताया गया कि फलटणकर की पत्नी बंगले के भूतल पर वकील का कार्यालय चलाती हैं।

 पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निजी सहायक के नागपुर स्थित बंगले में चोरी की कोशिश करने के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रतन कार्तिक कस्तूरे (33) के रूप में हुई है।

गडकरी के निजी सहायक कौस्तुभ फलटणकर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार यह घटना सोमवार रात की है। शिकायत में बताया गया कि फलटणकर की पत्नी बंगले के भूतल पर वकील का कार्यालय चलाती हैं।

इसमें कहा गया कि बंगले में हाल में सुरक्षा गार्ड के रूप में नियुक्त कस्तूरे ने रात 10 बजकर 55 मिनट पर कार्यालय में कथित तौर पर प्रवेश किया और चोरी करने के इरादे से एक दराज खोलने की कोशिश की।

जब घर के एक कर्मचारी ने यह देखा तो फलटणकर को सूचित किया। इसके बाद फलटणकर ने कार्यालय पर ताला लगा दिया और पुलिस को बुलाया। बेलतरोडी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (2) (आवास में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़