प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सरकार का रवैया है अहंकारी

Adhir Ranjan Chowdhury
अभिनय आकाश । Jan 30 2021 7:53PM

सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं।

संसद में बजट सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों और मेरे बीच बस एक काॅल की दूरी है। पीएम मोदी के बायन के बाद कांग्रेस की ओर से इस पर पलटवार सामने आया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार के रवैये को अहंकारी बताया। 

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर सरकार का प्रस्ताव बरकरार, बातचीत में सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी: PM मोदी

सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर हैं। किसान नेताओं को कहा गया कि सरकार की तरफ से जो प्रस्ताव आपके सामने पेश किया गया है, जब आप मन बना लेंगे और नतीजे पर पहुंच जाएंगे तो तोमर साहब एक फोन कॉल की दूरी पर हैं, बशर्ते वे सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार कर लें। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमने कृषि कानून को वापस लेने की गुहार लगाई। बेरोजगारी, आर्थिक स्थिति और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाया। हमनें जम्मू-कश्मीर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उसे राज्य का दर्जा दिया जाए। हम देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार के साथ हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़