अविनाश पांडे ने जताई नाराजगी, कहा- गैर जरूरी बयान न दें कांग्रेस नेता

Avinash Pandey expresses resentment over congress leader
[email protected] । Jul 28 2018 8:29PM

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव एवं राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेस नेताओं को आगाह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गैरजरूरी बयान ना दें।

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव एवं राजस्थान में पार्टी मामलों के प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेस नेताओं को आगाह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गैरजरूरी बयान ना दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व इस तरह की किसी भी टिप्पणी को गंभीरता से लेगा। वह पार्टी नेता लालचंद कटारिया द्वारा हाल में दिए गए एक बयान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

कटारिया ने मांग की थी कि राजस्थान में कांग्रेस को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए। पांडे ने एक बयान में कहा कि पार्टी आलाकमान इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयानों को लेकर काफी गंभीर है और उनका संज्ञान कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी में आस्था रखने वाले सभी नेता इस तरह के बयान देने से बचें क्योंकि इससे विरोधी दलों को एक मुद्दा मिल जाता है और पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है।’

महासचिव ने कहा कि आगामी चुनाव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में और वरिष्ठ नेताओं के सामूहिक योगदान के साथ लड़ा जाएगा और गैरजरूरी टिप्पणियां करने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़