मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास पर 'बम' धमकी देने वाला अयप्पन गिरफ्तार, आदतन अपराधी निकला

Chief Minister Stalin
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने मुख्यमंत्री स्टालिन के आधिकारिक आवास पर बम होने की झूठी सूचना देने वाले 36 वर्षीय अयप्पन को चेन्गलपट्टू से गिरफ्तार किया है। इस फर्जी कॉल ने पुलिस नियंत्रण कक्ष और बम निरोधक दस्ते को सक्रिय कर दिया, जिससे सार्वजनिक संसाधनों का दुरुपयोग हुआ। आरोपी अयप्पन, जो एक आदतन अपराधी और शराब का आदी है, को पहले भी इसी तरह के अपराधों के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के आधिकारिक आवास पर बम रखे होने की झूठी धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रविवार को 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अयप्पन के रूप में हुई है, जो पहले भी इसी तरह के अपराधों में शामिल रह चुका है।

आरोपी अयप्पन ने शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष में कॉल करके मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में बम रखे होने का दावा किया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और तेनाम्पेट पुलिस थाने के कर्मी भेजे गए। गहन तलाशी के बाद परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया, और पुलिस ने पुष्टि की कि यह एक फर्जी कॉल थी।

इसे भी पढ़ें: महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर मुत्ताकी का 'तकनीकी खराबी' वाला बहाना, आखिर क्यों बुलाई समावेशी PC?

जांच के बाद चेंगलपट्टू जिले के तिरुपोरूर निवासी अयप्पन को फर्जी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और कॉल करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि अयप्पन एक आदतन अपराधी है। अयप्पन ने वर्ष 2020 में भी कोयंबेडु बस टर्मिनस, एगमोर रेलवे स्टेशन और चेन्नई हवाई अड्डे पर इसी तरह की झूठी धमकियां दी थीं। वर्ष 2021 में, उसे मुख्यमंत्री के आवास पर ऐसी ही एक फर्जी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें: ब्लू स्टार पर चिदंबरम के बयान पर Rashid Alvi का पलटवार, पूछा- BJP के दबाव में हैं क्या?

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी शारीरिक रूप से दिव्यांग है, उसकी दो बेटियां हैं और वह शराब का आदी है। उसे भविष्य में ऐसे अपराध न करने की सख्त सलाह दी गई है और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़