अमर्यादित बयान पर बोलीं स्मृति, बदसलूकी के बाद आजम खान इस तरह नहीं जा सकते

azam-can-not-be-like-this-after-the-memory-misbehavior-spoken-on-unlimited-statement
अभिनय आकाश । Jul 26 2019 12:55PM

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजम खानइस्तीफे की बात कहकर ड्रामा कर रहे हैं। जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने स्मृति ईरानी का समर्थन करते हुए आजम को सदन से सस्पेंड करने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने लोकसभा में सपा सांसद आज़म खान की टिप्‍पणी पर आज कहा कि मेरे सात वर्ष के संसदीय कार्यकाल में मैंने ऐसा माहौल नहीं देखा। आजम सभी पुरूष सांसदों के नाम पर धब्बा हैं। स्मृति ईरानी ने कहा, बदसलूकी के बाद आजम खान इस तरह नहीं जा सकते। राजनीतिक विरोधों को किनारे रखते हुए फैसला लिया जाए। अगर महिला के साथ इस तरह की बदतमीजी बाहर होती तो पुलिस कार्रवाई करती। भावुक होते हुए स्‍मृति ने कहा कि ‘हम सदन के भीतर मुकदर्शक नहीं बन सकते।

मंत्री के नाते नहीं, सांसद के नाते नहीं बल्कि आम आदमी के नाते अपील है। सदन के विशेषाधिकार का इस्तेमाल किसी को बचाने के लिए नहीं होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजम खानइस्तीफे की बात कहकर ड्रामा कर रहे हैं। जिसके बाद रविशंकर प्रसाद ने स्मृति ईरानी का समर्थन करते हुए आजम को सदन से सस्पेंड करने की मांग की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़