रामपुर अनाथालय भूमि मामले में गवाहों को वापस बुलाने की आजम खान की अर्जी खारिज

Azam Khan
ANI

जब अभियोजन पक्ष अपना मामला पेश कर रहा था, तब खान के वकीलों ने पहले ही जिरह किये जा चुके गवाहों को वापस बुलाने का अनुरोध करते हुए तीन अलग अर्जियां दायर कीं।

रामपुर में एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान की कानूनी टीम द्वारा दायर तीन अर्जियों को खारिज कर दिया है, जिसमें 2019 के रामपुर अनाथालय भूमि विवाद से संबंधित मामलों में अभियोजन पक्ष के गवाहों को वापस बुलाने की मांग की गई थी। एक वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इन मामलों में वक्फ की जमीन पर बने मकानों को जबरन गिराने, भैंस और बकरियां चुराने सहित लूटपाट के आरोप भी शामिल हैं। ये 2019 में खान के खिलाफ दर्ज एक दर्जन मामलों में शामिल हैं।

जिला सरकारी वकील सीमा सिंह राणा के अनुसार, मुकदमा वर्तमान में अभियोजन पक्ष के साक्ष्य चरण में है। उन्होंने कहा कि जब अभियोजन पक्ष अपना मामला पेश कर रहा था, तब खान के वकीलों ने पहले ही जिरह किये जा चुके गवाहों को वापस बुलाने का अनुरोध करते हुए तीन अलग अर्जियां दायर कीं। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष ने इस कदम पर आपत्ति जताई और अदालत ने तीनों अर्जियों को खारिज कर दिया। वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई दो जून को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़