Chhattisgarh के रायगढ़ जंगल में हाथी के बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने दी सूचना

घटना स्थल के आसपास अभी भी हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिस कारण क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में वन विभाग ने हाथी के बच्चे का शव बरामद किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत कया गांव के जंगल वन विभाग ने हाथी के बच्चे का शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी की शाम स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि वन क्षेत्र में हाथी का बच्चा मृत पड़ा है।
सूचना मिलते ही वन विभाग का दल तत्काल मौके के लिए रवाना हुआ, लेकिन रात और दुर्गम स्थल के कारण दल आज सुबह घटना स्थल पहुंचा और शव बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी नर है, जिसकी आयु एक वर्ष से कम है।
प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि अत्यधिक ढलान वाले क्षेत्र में गिरने के दौरान वह दो बड़ी चट्टानों के बीच की दरार में फंस गया, जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई और संभवतः इसी कारण उसकी मौत हुई।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास अभी भी हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिस कारण क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल वन अमले को दें।
अन्य न्यूज़













