पिछड़े राज्यों को भी आगे आने का मौका मिलेः नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि देश में नीतियां ऐसी बननी चाहिए जिससे कि जो पिछड़े राज्य हैं उन्हें भी आगे आने का मौका मिले। उन्होंने केंद्र से सबको साथ लेकर चलने को कहा।
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि देश में नीतियां ऐसी बननी चाहिए जिससे कि जो पिछड़े राज्य हैं उन्हें भी आगे आने का मौका मिले। 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने के बाद अपने संबोधन में नीतीश ने 12वीं पंचवर्षीय योजना से इतर वर्ष 2030 तक के लिए दृष्टिपत्र और रणनीति तैयार करने को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के पत्र जिसका उन्होंने गत 13 अगस्त को जवाब दिया है का जिक्र करते हुए कहा कि अगर केंद्र संपूर्ण देश का एक तरह से विकास चाहता है तो उसे ऐसी नीतियां बनानी होगी कि जो राज्य पिछड़े हैं उस पर विशेष ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की नीतियां बनायी जानी चाहिए और इसी को ध्यान में रखकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जरूर मिलना चाहिए ताकि यहां और उद्योग लगें और युवाओं को रोजगार मिल सके। विपक्ष के बिहार में शराबबंदी के कारण उससे प्राप्त होने वाली राजस्व की हानि के कारण प्रदेश में आर्थिक समस्या उत्पन्न होने तथा हाल में केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (एसएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों में बिहार की विकास दर 2015-16 में घटकर करीब आधा 7.14 प्रतिशत हो जाने को लेकर राज्य सरकार को निशाना बनाए जाने की की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा हमारी आर्थिक स्थिति बेहतर होती चली गयी है।
अन्य न्यूज़