देश के 4 प्रमुख मंदिरों में भेजे गए चार प्रमुख दल, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष बोले- रिपोर्ट के आधार पर धामों और मंदिरों के अनुकूल जारी करेंगे SOP

Badrinath-Kedarnath
ANI
अभिनय आकाश । Feb 22 2023 5:58PM

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यात्रा से संबंधित विभाग, एजेंसी द्वारा कार्य योजना पेश की गई और उन्होंने सारी कमियों को पूरा किए जाने के आदेश दिए हैं।

चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसको लेकर आज सचिवालय में पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यात्रा से संबंधित विभाग, एजेंसी द्वारा कार्य योजना पेश की गई और उन्होंने सारी कमियों को पूरा किए जाने के आदेश दिए हैं। यात्रा से संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ, पेयजल, विद्युत, सड़क आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा हुई है।

इसे भी पढ़ें: Earthquake Warning: उत्तराखंड में भी भूकंप मचा सकता है तुर्की जैसी तबाही! वेरियोमेट्रिक GPS डाटा प्रोसेसिंग से मिल रहे संकेत

बीटीसी के अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धालुओं को अच्छा अनुभव हो उसके लिए हमने 4 दल, देश के 4 प्रमुख मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी, महाकाल और सोमनाथ  में भेजे थे और वह अपनी रिपोर्ट देंगे जिसके आधार पर हमारे धामों और मंदिरों के अनुकूल हम एसओपी जारी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Big investments से उत्तराखंड में युवाओं की घर वापसी सुनिश्चित हुई : मोदी

अजेंद्र अजय ने कहा पिछले साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आए थे। चारों धामों के दर्शन करने इस बार भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार जिला प्रशासन बद्रीनाथ केदारनाथ समिति ने तैयारियां की हैं। सभी विभागों ने अपनी अपनी तैयारियों का ब्योरा दिया जिसपर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़