Balrampur में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में ग्राम प्रधान गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य की तलाश की जा रही है।

बलरामपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल पाण्डेय ने बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के सिसवा ग्राम प्रधान आमिर का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें वह हिन्दू त्योहारों एवं धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

एएसपी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़