Bank Fraud Case | मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी की बड़ी कार्रवाई, अहमदाबाद के कपड़ा कारोबारी पर छापे

ED
ANI
रेनू तिवारी । Oct 8 2025 12:12PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अहमदाबाद में 10.95 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कपड़ा कारोबारी रंजीत कुमार जे लूनिया से जुड़ी तीन कंपनियों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत फर्जी दस्तावेजों से ऋण लेने और फंड के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के लिए की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को 10.95 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में गुजरात के अहमदाबाद में तीन परिसरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी ली। यह मामला ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Russian Army की तरफ से लड़ने को मजबूर किया गया गुजरात का छात्र यूक्रेनी सेना की गिरफ्त में आया

यह मामला ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शिकायत पर दर्ज की गई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी से जुड़ा है। अधिकारियों के अनुसार, आरोप है कि रंजीत कुमार जे लूनिया नाम के एक व्यवसायी के स्वामित्व वाली श्री ओम फैब, श्री बाबा टेक्सटाइल और श्री लक्ष्मी फैब कंपनियों ने ‘‘फर्जी’’ दस्तावेजों के आधार पर बैंक से ऋण लिया और बाद में धन का ‘‘बताए गए उद्देश्यों के बजाय किसी अन्य काम के लिए इस्तेमाल’’ किया। ये कंपनियां ‘ग्रे’ (सूटिंग और शर्टिंग का कपड़ा) कपड़े के व्यापार से जुड़ी हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पत्नी को 'नागिन' बताने वाला पति खुद फंसा, पुलिस करेगी झूठी शिकायत पर कार्रवाई

 

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद में कुल तीन परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मामला कथित रूप से 10.95 करोड़ रुपये की अनियमितता से संबंधित है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़