बंगाल सरकार को जवाब देना चाहिए कि राज्य में कोई निवेश क्यों नहीं करना चाहता: अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur

मंत्री ने कहा, बंगाल कई राज्यों को पीछे छोड़ सकता है और शीर्ष दो राज्यों में शुमार हो सकता है। बंगाल के बुद्धिजीवियों और उद्योगपतियों को इस बारे में निर्णय लेना होगा।

कोलकाता। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि कारोबारी बंगाल में निवेश करने से क्यों हिचकिचाते हैं? प्रत्यक्ष कर पेशेवरों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल के लिए निर्णय लेने का समय है। ठाकुर ने कहा, बंगाल को कुछ सवालों के जवाब देने चाहिए। ऐसा क्यों है कि कारोबारी राज्य में निवेश करने से हिचकिचाते हैं? क्या यहां कारपोरेट को बिना किसी परेशानी के कारोबार करने की अनुमति दी जाएगी? उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए इसे केंद्र के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता होती है। इसके लिए राज्य को अपनी क्षमताओं को पहचानने की जरूरत भी होती है। मंत्री ने कहा, बंगाल कई राज्यों को पीछे छोड़ सकता है और शीर्ष दो राज्यों में शुमार हो सकता है। बंगाल के बुद्धिजीवियों और उद्योगपतियों को इस बारे में निर्णय लेना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़