बंगाल: आवासीय परिसर में गोली लगने से महिला घायल, पति हिरासत में

shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आवासीय परिसर के सचिव (पंकज शर्मा) ने बताया, “गोपाल बाबू ने हमें बताया कि जब वह बंदूक साफ कर रहे थे, तब गलती से गोली चल गई। उन्होंने कहा कि जानबूझकर गोली नहीं चलाई।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के शिबपुर इलाके में एक आलीशान आवासीय परिसर में बुधवार को एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल महिला की पहचान पूनम यादव के रूप में हुई और उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक, महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला के पति गोपाल यादव ने दावा किया कि वह अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहा था कि तभी गलती से गोली चल गई और गोली उसकी पत्नी की गर्दन को छूती हुई निकल गई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि गोलीबारी शिबपुर थाने के पास स्थित एक आवासीय परिसर में हुई थी। अधिकारी ने बताया, “फ्लैट के अंदर गोली चली, जिससे पूनम खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी। शिबपुर थाने से हमारे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया। ” उन्होंने बताया कि गोली महिला की गर्दन को छूती हुई निकल गई।

अधिकारी ने बताया, “हमारे अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या उसके पति का दावा सही है और क्या घटना के समय दंपति के बीच कोई विवाद हुआ था?” उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह दुर्घटना थी, जैसा कि पति ने दावा किया या कोई अन्य व्यक्ति फ्लैट में घुसा था।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पति ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह अपनी बंदूक साफ कर रहा था, तभी गोली चल गई। आवासीय परिसर के सचिव (पंकज शर्मा) ने बताया, “गोपाल बाबू ने हमें बताया कि जब वह बंदूक साफ कर रहे थे, तब गलती से गोली चल गई। उन्होंने कहा कि जानबूझकर गोली नहीं चलाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़