बेंगलूरु-कोच्चि वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी घोषित

Vande bharat
ANI

वापसी सेवा में 26652 एर्नाकुलम जंक्शन–केएसआर बेंगलूरु, एर्नाकुलम से अपराह्न 2.20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन कृष्णराजपुरम, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर,पलक्कड़, और त्रिशूर पर रूकेगी।

रेल मंत्रालय ने नयी बेंगलूरु-कोच्चि वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी घोषित कर दी गई है। जिसका परिचालन जल्द ही शुरू होने वाला है। शुक्रवार को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ट्रेन संख्या 26651 केएसआर बेंगलूरु–एर्नाकुलम जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस, बेंगलूरु से सुबह 5.10 बजे रवाना होगी और अपराह्न 1.50 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी सेवा में 26652 एर्नाकुलम जंक्शन–केएसआर बेंगलूरु, एर्नाकुलम से अपराह्न 2.20 बजे प्रस्थान करेगी और रात 11 बजे बेंगलूरु पहुंचेगी। यह ट्रेन कृष्णराजपुरम, सेलम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर,पलक्कड़, और त्रिशूर पर रूकेगी।

मंत्रालय ने दक्षिणी रेलवे और दक्षिण पश्चिमी रेलवे ज़ोन को यह सेवा जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। यह तिरुवनंतपुरम-कासरगोड और तिरुवनंतपुरम-मंगलूरु मार्गों के बाद केरल में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़