दिल्ली से गुड़गांव जाना हुआ और आसान, खुल गया बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास

Benito Juarez Marg Underpass
Google common license
निधि अविनाश । Jul 3 2022 2:13PM

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि ‘बेनिटो जुआरेज मार्ग पर 1.2 किलोमीटर के आधुनिक वाई आकार के अंडरपास के लोकार्पण से गुरुग्राम और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों लोगों को रोजाना जाम से नहीं जूझना पड़ेगा।समय की बचत के आर्थिक मूल्य को जोड़ते हुए,ये अंडरपास हर साल दिल्लीवासियों के लिए 18 करोड़ रुपये बचाएगा. सबको बहुत बहुत बधाई।'

दिल्ली से गुड़गांव आने-जाने वालों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि दिल्ली में बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास बनकर तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कर दिया है। इस अंडरपास से अब दिल्ली हवाई अड्डे से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम में अब फंसने दिक्कत नहीं होगी और ऑफि आने-जाने का समय भी बचेगा। यह अंडरपास 1.2 किलोमीटर तक लंबा है और वाई के आकार में तैयार किया गया है। इस अंडरपास के बनने के बाद हवाई अड्डे, चाणक्यपुरी और एम्स के बीच भी संपर्क में काफी सुधर जाएगा। गुरुग्राम और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों लोगों को रोजाना जाम से अब छुट्टी मिल गई है।

इसे भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड पर जयपुर में जबरदस्त उबाल, हनुमान चालीसा का पाठ और सड़कों पर जनसैलाब

इस बीच मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि ‘बेनिटो जुआरेज मार्ग पर 1.2 किलोमीटर के आधुनिक वाई आकार के अंडरपास के लोकार्पण से गुरुग्राम और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों लोगों को रोजाना जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। समय की बचत के आर्थिक मूल्य को जोड़ते हुए, ये अंडरपास हर साल दिल्लीवासियों के लिए 18 करोड़ रुपये बचाएगा. सबको बहुत बहुत बधाई।' अधिकारियों के मुताबिक यह  अंडरपास दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के पास शुरू होता है और साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के नीचे से रिंग रोड तक जाता है। सैन मार्टिन रोड से शुरू होकर यह रिंग रोड से मोती बाग तक जाती है। इस अंडरपास के आने से लोगों को 10 मिनट की बचत होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़