कोरोना काल में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को दी सलाह, कहा- ' डेंगू से रहें सावधान'

kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को डेंगू और कोविड-19 दोनों से ही सावधान रहने को कहा है।मुख्यमंत्री ने कहा, इस समय, हम कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन इसी मौसम में डेंगू के मामलों में भी खासी वृद्धि होती है। ऐसे में हमें डेंगू और कोरोना वायरस दोनों से ही सावधान रहना होगा।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के लोगों को डेंगू और कोरोना वायरस दोनों से सावधान रहने के साथ ही इनसे बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने को कहा। डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार का जागरूकता अभियान 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट इस रविवार को अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गया। अपने आवास पर निगरानी के दौरान सुबह 10 बजे केजरीवाल ने कहा कि सामूहिक प्रयास दिल्ली में पिछले साल की तरह डेंगू को हराने में सहायक होंगे।

इसे भी पढ़ें: FCRA लाइसेंस रखने वाले NGO को विदेशी योगदान प्राप्त करने पर लगी रोक

मुख्यमंत्री ने कहा, इस समय, हम कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन इसी मौसम में डेंगू के मामलों में भी खासी वृद्धि होती है। ऐसे में हमें डेंगू और कोरोना वायरस दोनों से ही सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा, नागरिकों को भी डेंगू से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने में सहायता करनी होगी। वे अपना फोन उठाएं और अपने 10 दोस्तों और रिश्तेदारों को कॉल करके ठहरे हुए पानी को फेंकने और पानी बदलने की अच्छी आदत डालने का सुझाव दें। केजरीवाल ने कहा, वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए भी सावधानी बरतने की सलाह अवश्य दें। उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा, दिल्ली एक बार फिर डेंगू को हराएगी। अभियान के तीसरे रविवार को सुबह 10 बजे, मैंने अपने घर की जांच की और ठहरे हुए साफ पानी को बदला। आप भी हर रविवार को अपने घर में ऐसा ही करें और 10 दोस्तों एवं रिश्तेदारों को भी ऐसा करने की सलाह दें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़