MCD Headquarter परिसर में लगाई जाएगी भगत सिंह की प्रतिमा, दिल्ली की महापौर का बड़ा फैसला

 Bhagat Singh
ANI
अंकित सिंह । Mar 24 2023 12:26PM

शहीद भगत सिंह की जयंती से पहले प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शैली ओबेरॉय ने कहा कि एमसीडी का हर कर्मचारी और अधिकारी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित होगा।

दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर के परिसर में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस बात की घोषणा दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के कार्यालय ने गुरुवार को की। यह घोषणा 'शहीद दिवस' के साथ हुई। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की शहादत के उपलक्ष्य में हर साल 23 मार्च को मनाया जाता है जिन्हें ब्रिटिश शासन के दौरान फांसी दी गई थी। महापौर कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि शहीद भगत सिंह की जयंती से पहले प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस बाबत ओबेरॉय के नेतृत्व में एक टीम ने पहले ही एमसीडी मुख्यालय के अंदर एक उपयुक्त जगह की पहचान कर ली है।

इसे भी पढ़ें: देश की संसद ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर दी श्रद्धांजलि

शहीद भगत सिंह की जयंती से पहले प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शैली ओबेरॉय ने कहा कि एमसीडी का हर कर्मचारी और अधिकारी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए प्रेरित होगा। महापौर ने देश के लिए भगत सिंह के सर्वोच्च बलिदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अतुलनीय है। आपको बता दें कि दिल्ली में भगत सिंह को लेकर भी जबरदस्त राजनीति होती है। आम आदमी पार्टी लगातार भगत सिंह को अपना आदर्श बताती है। और भगत सिंह के रास्ते पर चलने का दावा भी करती है। फिलहाल दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी शासन में है। 

इसे भी पढ़ें: Bhagat Singh Death Anniversary: देश के इस सपूत ने नहीं स्वीकारी गुलामी, 23 मार्च को भगत सिंह को दी गई थी फांसी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश उनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को भारत हमेशा याद रखेगा। ये महान लोग हैं जिन्होंने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि शहीद दिवस देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के बलिदान दिवस पर उनकी अमर शहादत को कोटि-कोटि नमन। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़