CAA के खिलाफ बंद: मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में नहीं खुली दुकानें

bharat-bandh-against-caa-shops-closed-in-muslim-area-mumbai
[email protected] । Jan 29 2020 8:19PM

सीएए और एनआरसी के खिलाफ भारत बंद के दौरान बुधवार को शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में दुकानें और कार्यालय बंद रहें। कुर्ला पीपे रोड इलाके में बुटीक चलाने वाली शबाना चौधरी ने कहा, ‘‘सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत हमनें दुकानें और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया था।’’

मुंबई। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ ‘भारत बंद’ के दौरान बुधवार को शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में दुकानें और कार्यालय बंद रहें। पुलिस ने बताया कि डोंगरी, बायकुला, नागपाडा, माहिम, बांद्रा-बेहरामपाडा, कुर्ला पीपे रोड, कसाईवाडा, अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड-मलवानी और विखरोली में मुस्लिम बहुल इलाकों में दुकानें और कार्यालय बंद रहे। 

इसे भी पढ़ें: भारत बंद के चलते मुंबई में रोकी गईं कई ट्रेनें, ठाणे में कोई असर नहीं

पड़ोस के ठाणे जिले के मुम्ब्रा और नवी मुंबई के तलोजा, वाशी और पनवेल में बंद का अच्छा खासा असर देखने को मिला। कुर्ला पीपे रोड इलाके में बुटीक चलाने वाली शबाना चौधरी ने कहा, ‘‘सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत हमनें दुकानें और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया था।’’ नागपाडा के निवासी सलीम कुरैशी ने कहा कि संसद में सीएए के पारित होने के बाद मुस्लिम ‘‘डर के साये’’ में जी रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़