भीमा कोरेगांव मामले में SC ने रिकॉर्ड पेश करने के उच्च न्यायालय के आदेश को किया दरकिनार

Supreme Court

उच्चतम न्यायालय ने एनआईए के खिलाफ उच्च न्यायालय की प्रतिकूल टिप्पणी को भी खारिज कर दिया, जो उच्च न्यायालय ने 27 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की थी।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले को दरकिनार कर दिया जिसमें उसने भीमा कोरेगांव मामले में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को दिल्ली से मुंबई स्थानांतरित करने पर एनआईए से न्यायिक रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा था। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी की पीठ ने कहा कि नवलखा की जमानत याचिका पर सुनवाई करने का अधिकार दिल्ली उच्च न्यायालय के पास नहीं है और मामले में सुनवाई का अधिकार बंबई की अदालतों को है। 

इसे भी पढ़ें: भीमा कोरेगांव मामला: NIA की अपील पर SC ने गौतम नवलखा को जारी किया नोटिस 

उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के खिलाफ उच्च न्यायालय की प्रतिकूल टिप्पणी को भी खारिज कर दिया, जो उच्च न्यायालय ने 27 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की थी। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के 27 मई के फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें नवलखा को जल्दबाजी में तिहाड़ जेल से मुंबई ले जाने के लिए एनआईए की खिंचाई की गई थी। उच्च न्यायालय ने नवलखा को राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई ले जाने में ‘‘अनुचित जल्दबाजी’’ करने के लिए 27 मई को एनआईए की खिंचाई की थी, जबकि उनकी अंतरिम जमानत याचिका यहां लंबित थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़