एमपी में कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, दतिया के वरिष्ठ नेता बीजेपी में हुए शामिल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस्माइल खान के इस कदम को स्वागत योग्य कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को वोट के लिए इस्तेमाल करती रही है। बीजेपी शासन में कहीं दंगे नहीं हुए। यह बात अब मुसलमानों की समझ में आने लगी है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने में लगे हुए है। आज दतिया जिले के बड़े कांग्रेस नेता इस्माइल खान ने पार्टी बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए है। गृह मंत्री ने उनके कदम का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस इतने सालों से मुसलमानों को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करती रही है।
वहीं मंच से इस्माइल खान ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां खराब होने की वजह से मैंने बीजेपी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को हमेशा डराती रही कि बीजेपी आएगी तो दंगे होंगे मारकाट होगी। लेकिन बीजेपी को मैंने समझा और फिर कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने कहा कि समाज के हमारे भाई बीजेपी के लिए काम करें।
इसे भी पढ़ें:70 साल का बुजुर्ग निकला इंटरस्टेट गैंग का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस्माइल खान के इस कदम को स्वागत योग्य कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को वोट के लिए इस्तेमाल करती रही है। बीजेपी शासन में कहीं दंगे नहीं हुए। यह बात अब मुसलमानों की समझ में आने लगी है।
आपको बता दें कि डबरा के अंतर्गत विधानसभा में भितरवार के ग्राम जौरा में गृहमंत्री आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान गांव मस्तूरा का रहने वाले इस्माइल खान ने बीजेपी ज्वाइन कर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।
अन्य न्यूज़













