विपक्षी एकता को बड़ा झटका, TMC सांसद बोले- कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में नहीं होंगे शामिल

Sudip Bandyopadhyay
ANI
अंकित सिंह । Mar 15 2023 12:21PM

अपने बयान में सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद अपना सत्र शुरू करने में सफल नहीं हो रही है। सत्ता पक्ष हो या मुख्य विपक्षी दल, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी अन्य विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे हैं।

विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह कांग्रेसी नेताओं द्वारा बुलाए गए इससे भी बैठक में शामिल नहीं होगी। दरअसल, संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। दूसरे चरण के तीसरे दिन भी संसद में जबरदस्त हंगामा है। हंगामे को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस नेताओं की ओर से एक बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विपक्षी दलों के लगभग सभी नेता शामिल हो रहे हैं। लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने दूरी बना रखी है। ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस कांग्रेस पर ही जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इन सबके बीच लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने साफ तौर पर कह दिया है कि उनकी पार्टी किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: Same-Sex Marriage: सरकार किसी के अधिकारों के खिलाफ नहीं, समलैंगिक विवाह पर केंद्र के रुख को लेकर बोले रिजिजू- लेकिन शादी...

अपने बयान में सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद अपना सत्र शुरू करने में सफल नहीं हो रही है। सत्ता पक्ष हो या मुख्य विपक्षी दल, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी अन्य विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे हैं। टीएमसी संसद में अपने ही मुद्दों और एजेंडे पर विरोध करेगी। उन्होंने साफौ तौर पर कहा कि हमारे राज्य में, कांग्रेस पूरी तरह से भाजपा और सीपीएम के साथ मिलीभगत है, इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में हाथ नहीं मिला सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Parliament में हगांमे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जयराम रमेश बोले- जेपीसी की मांग उठाने नहीं दी जा रही

सुदीप बंधोपाध्याय का यह बयान विपक्षी एकता को बड़ा झटका है। हाल में ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी दलों से भाजपा को हराने के लिए एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अपील की थी। उन्होंने समान विचारधारा वाले दलों को आमंत्रित भी किया था। हालांकि, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और ममता बनर्जी के बीच जबरदस्त वार-पलटवार का दौर भी देखने को मिला। इन सब के बीच ममता बनर्जी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी 2024 का चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़