संयुक्त राष्ट्र में उठी बड़ी मांग, क्या अब PoK की तरह अक्साई चिन भी कहलाएगा CoK

Aksai Chin
अभिनय आकाश । Mar 24 2022 12:11PM

जुनैद ने कहा कि अक्साई चिन जम्मू और कश्मीर के 20 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में शामिल है और लगभग भूटान के समान आकार का है। जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर मौजूदा शब्दावली के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र और उसके यूएनएचआरसी जैसे विभिन्म अंगों से ने चीन द्वारा क्षेत्र के बड़े हिस्से पर अवैध कब्जे की पूरी तरह से अनदेखी की है।

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 49वें सत्र के दौरान एक कश्मीरी बुद्धिजीवी और मानवाधिकार कार्यकर्ता ने बीजिंग द्वारा अक्साई चिन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया जिससे चीन को मिर्ची लग गई है। ब्रसेल्स स्थित यूरोपीय फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) के निदेशक औक श्रीनगर के कश्मीरी जुनैद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र के सामने बीजिंग के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र को चीन के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर" शब्द को औपचारिक रूप देने का आह्वान किया।  

इसे भी पढ़ें: चीन विमान हादसा: दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स ‘‘बुरी तरह से क्षतिग्रस्त’’स्थिति में मिला

जुनैद ने कहा कि अक्साई चिन जम्मू और कश्मीर के 20 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में शामिल है और लगभग भूटान के समान आकार का है। जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर मौजूदा शब्दावली के आधार पर, संयुक्त राष्ट्र और उसके यूएनएचआरसी जैसे विभिन्म अंगों से ने चीन द्वारा क्षेत्र के बड़े हिस्से पर अवैध कब्जे की पूरी तरह से अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि इस चूक का गंभीर प्रभाव पड़ा है। उस लिहाज से इस तरह की चूक का गंभीर प्रभाव पड़ा है।

इसे भी पढ़ें: मेरठ, हस्तिनापुर के पांडव टीले पर एएसआइ द्वारा किये जा रहे उत्खनन में मिले प्राचीन अवशेष

चीन ने जुनैद की इस मांग का विरोध किया है। इस बयान को चीन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ बताया है। बता दें कि 1950 के दशक के दौरान चीन ने अक्साई चिन (लगभग 38,000 वर्ग किमी क्षेत्र) पर कब्जा कर लिया और 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान इस क्षेत्र पर अपनी सैन्य पकड़ मजबूत कर ली। यह क्षेत्र दोनों देशों के बीच विवाद का विषय बना रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़