Tejashwi Yadav की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, काफिले में तेज रफ्तार ट्रक घुसा, उठ गए सवाल

Tejashwi Yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 7 2025 11:37AM

अनियंत्रित ट्रक तेजस्वी यादव की गाड़ी के करीब पांच फीट तक नजदीक आ गया था। इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही सराय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है। तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई के काफिले की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पर चिंता व्यक्त की है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। शुक्रवार और शनिवार की रात 1.30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने तेजस्वी यादव के काफिले में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन सुरक्षाकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव जब मधेपुरा से पटना आ रहे थे उस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर ये हादसा हो गया था।

बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक तेजस्वी यादव की गाड़ी के करीब पांच फीट तक नजदीक आ गया था। इस हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही सराय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल सुरक्षाकर्मियों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया है।

तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने भाई के काफिले की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक पर चिंता व्यक्त की है। एक्स अकाउंट पर रोहिणी ने हादसे को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने दावा किया कि ये गलती जानबूझकर की गई है। रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में लिखा, 'तेजस्वी की सुरक्षा में स्थानीय प्रशासन द्वारा दिखाई गई लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है। इस घटना की तत्काल जांच होनी चाहिए।

रोहिणी आचार्य ने कहा कि काफिले के बीच में तेजस्वी की गाड़ी सिर्फ पांच फीट दूरी पर ट्रक कैसे पहुंचा। ये सुरक्षा में कोताही-लापरवाही जान बूझकर बरती गई है। ये तेजस्वी को नुकसान पहुंचाने की मंशा थी। ये दावा भी रोहिणी ने किया कि ये पहली बार नहीं है। तेजस्वी यादव के साथ पहले भी ये घटनाएं हुई है।

पुलिस की मानें तो जिस ट्रक ड्राइवर ने काफिले में टक्कर मारी उसे गिरफ्तार किया गया है। टोल गेट के पास पुलिस ने उसे पकड़ा है। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़